स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

गोरखपुर में मां-बेटी की हत्या का खुलासा

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


परिवार के करीबी युवक ने भरोसे का फायदा उठाकर की थी वारदात**

गोरखपुर।
शाहपुर थाना क्षेत्र में मां-बेटी की निर्मम हत्या के 13 दिन बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि वारदात किसी बाहरी बदमाश ने नहीं, बल्कि परिवार के बेहद करीबी युवक ने की थी। आरोपी रेलवे कर्मचारी का बेटा है, जो BA अंतिम वर्ष का छात्र है।

नशे में धुत कर हथौड़े से की हत्या

पुलिस के अनुसार, 23 नवंबर की रात आरोपी युवक रजत (21) ने शांति जायसवाल (75) और उनकी बेटी विमला (50) को पहले शराब पिलाई। दोनों के नशे में होने पर उसने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद घर से करीब 4.50 लाख रुपये नकद और सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गया।

गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज उतारने के लिए की हत्या

पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए लूट की नीयत से यह हत्या की। लूट के पैसों से उसने गर्लफ्रेंड को मोबाइल फोन खरीदा और शेष रकम से कर्ज चुका दिया।

800 CCTV फुटेज और 200 मोबाइल नंबरों की जांच

इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।

  • 800 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई

  • 200 मोबाइल नंबरों की डिटेल की जांच हुई

  • मोहल्ले और परिवार के लोगों से घंटों पूछताछ की गई

तकनीकी जांच और घटनास्थल के विश्लेषण से पुलिस को सुराग मिला और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घर में घुसपैठ के निशान नहीं — पुलिस को शुरु से था शक

वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा कपड़े में लिपटा होने के कारण उस पर फिंगरप्रिंट नहीं मिले। घर में जबरन घुसने के कोई निशान भी नहीं थे, जिससे बाहरी हमलावर की संभावना कम लग रही थी। इसी आधार पर पुलिस ने ‘करीबी’ के एंगल से जांच को आगे बढ़ाया।

ऐसे हुआ हत्या का पता

घटना वाले दिन विमला रोज की तरह काम से लौटकर घर आई थी। अगले दिन दुकान मालिक रामानंद ने उसे कई बार फोन किया, लेकिन जवाब न मिलने पर शाम को उसके घर पहुंचा। दरवाजा बंद मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ने पर मां-बेटी के शव अंदर पड़े मिले।

200 मीटर दूरी पर रहता था आरोपी

गिरफ्तार युवक रजत मां-बेटी के घर से महज 200 मीटर दूरी पर आवास विकास कॉलोनी में रहता है। दोनों परिवारों के बीच पहले से भरोसे और परिचय का संबंध था, जिसका फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post