- by Amit Kumar Gond
- 2025-10-08 13:45:23
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
गोरखपुर। नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर में रंगताली डांडिया महोत्सव का आयोजन इस बार बेहद खास होने जा रहा है। डांस, म्यूज़िक और कल्चरल एक्टिविटीज़ से सजे इस फेस्टिवल में खास मेहमान के रूप में Dance Plus Season 6 के विनर और India’s Best Dancer Season 3 के टॉप-3 फाइनलिस्ट हर्ष केसरी शिरकत करेंगे। वहीं, अपनी मधुर आवाज़ से समां बांधेंगी आरजे ज्योति सिंह।
फेस्टिवल में बच्चों के लिए एंट्री पास ₹299, सिंगल के लिए ₹499, कपल्स के लिए ₹899 और फैमिली पास ₹1699 तय किए गए हैं।
👉 इस महोत्सव का आयोजन एक्सट्रीम डांस एकेडमी कर रही है, जबकि ब्राइट इवेंट्स इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
👉 कार्यक्रम में एस. आई. न्यूज़ मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है।
फेस्टिवल में वर्कशॉप, डांस, म्यूज़िक, गेम्स और फूड स्टॉल्स की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रतिभागियों को एंट्री पास के साथ ग्राउंड रिहर्सल, ग्रुप परफॉर्मेंस, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, गिफ्ट्स, फोटोशूट और फूड की सुविधा मिलेगी।
महोत्सव की खास झलकियों में महाआरती, सेलिब्रिटी गेस्ट्स की परफॉर्मेंस, प्रोफेशनल एंकर, डीजे नाइट, गेम्स, रैंप वॉक और लकी ड्रॉ शामिल होंगे।
फेस्टिवल का ग्रैंड फिनाले 28 सितम्बर को द क्वीन रिज़ॉर्ट, स्पोर्ट्स कॉलेज रोड, गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा।
✨ आयोजकों ने गोरखपुरवासियों से अपील की है कि वे रंगताली डांडिया महोत्सव में शामिल होकर गरबा और डांडिया की रंगीनियों का आनंद लें।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)