- by Amit Kumar Gond
- 2025-10-08 13:45:23
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
सीएम योगी ने कुश्ती में विजेताओं को पुरस्कार राशि, के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता के उ0प्र0 वीर अभिमन्यु, उ0प्र0 कुमार तथा उ0प्र0 केसरी विजेताओं को पुरस्कार राशि, गदा के साथ प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नाग पंचमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि नाग पंचमी पर आयोजित होने वाली यह परम्परागत कुश्ती प्रतिस्पर्धा पूर्वी उ0प्र0 व पूरे उ0प्र0 के लिए एक नया उत्साह व उमंग का प्रतिमान बन रही है। विगत सैकड़ो वर्षो से गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस कुश्ती प्रतिस्पर्धा में पहले पूर्वी उ0प्र0 के नौजवान ही कुश्ती के परम्परागत कार्यक्रम से जुड़ते थे, किन्तु पिछले कुछ वर्षो से इस प्रतियोगिता में कुश्ती को कैरियर के रूप में आगे बढ़ाने वाले युवा भी जुड़ रहे है। उन्हें इस प्रतियोगिता में उ0प्र0 वीर अभिमन्यु, उ0प्र0 कुमार व उ0प्र0 केसरी की सम्मानजनक खिताब की ट्राफी भी उपलब्ध करायी जाती है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेल और खेल की गतिविधियों ने पिछले 11 वर्षो से देश में भारी परिवर्तन देखने को मिला है। खिलाड़ी जब प्रोफेशनल रूप से खेल से जुड़ते है तो न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज, पूरे प्रदेश व पूरे राष्ट्र का नाम दुनिया में रोशन करते है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल ही में आयोजित पुलिस चैम्पियनशिप में उ0प्र0 पुलिस ने देश में प्रथम व विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार जब प्रोत्साहित करती है तो हमारा युवा अपनी पूरी उर्जा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लगा देता है। आज यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उ0प्र0 वीर अभिमन्यु, उ0प्र0 वीर कुमार और उ0प्र0 केसरी के रूप में इस प्रतियोगिता में भी देखने को मिल रही है। यहा प्रतिभाग करने वाले 300 खिलाड़ी अभिनंदन के पात्र है। जो खिलाड़ी आज सफलता प्राप्त कर रहे है, उनके लिए लिए अच्छी बात है, लेकिन जिन प्रतिभागियों ने भी यहा प्रतिभाग किया वे भी सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आम तौर पर लोग सांपो से डरते है, सांप को लोग देखकर भागते है लेकिन नागपंचमी के दिन दुध व लावा के भोग के साथ हम उसका सम्मान और पूजा करते है। यह कार्य हमारी संस्कृति का जीव प्राणी के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां आयोजित इस प्राइजमनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 300 पहलवानों का सम्मान करने के साथ ही 55-60 किलोग्राम भार के वीर अभिमन्यु प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को क्रमशः 11 हजार, 25 हजार एवं 51 हजार तथा गदा के साथ प्रमाण पत्र भी दिया गया है। इसी प्रकार 60-80 किलोग्राम भार के उ0प्र0 कुमार प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को क्रमशः 21 हजार, 51 हजार व 1 लाख एक हजार तथा गदा के साथ प्रमाण पत्र दिया गया है। 80 किलोग्राम भार के उपर के उ0प्र0 केसरी में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को क्रमशः 21 हजार, 51 हजार व 1 लाख एक हजार तथा गदा के साथ प्रमाण पत्र दिया गया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज विपरीत मौसम में भी खेल की उत्कृष्ट प्रतियोगिता हेतु सभी ने अपनी सहभागिता दी है। नागपंचमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने आज पुरस्कार प्राप्त किया है उनको मेरी बधाई है और जो खिलाड़ी आज पुरस्कार नहीं प्राप्त कर पाये है उनके लिए मेरी शुभकामनाएं है कि आगे की प्रतियोगिताओं में यह नागपंचमी उनके विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों पर जा रहा है। उत्तर प्रदेश विकास के नये आयाम गढ़ रहा है।
इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ला, महेन्द्र पाल सिंह, विपिन सिंह, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह, कुश्ती संघ के दिनेश सिंह, कबड्डी संघ के अरुणेश शाही, जिलाध्यक्ष हॉकी संघ मनीष सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आदित्य सिंह आगू, जय रघुवंशी, क्षेत्रीय खेल निदेशक आर0पी0 सिह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)