स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़ में आपका स्वागत है

अजब-गजब! महबूबा से मिलने 15KM पैदल चलकर गांव पहुंचा; घरवालों ने शादी करा किया स्वागत

इस खबर के स्पोंसर है सॉफ्टनिक इंडिया, शाही मार्केट, गोलघर, गोरखपुर


अजब-गजब! महबूबा से मिलने 15KM पैदल चलकर गांव पहुंचा; घरवालों ने शादी करा किया स्वागत

गाजीपुर जिले में इश्क का अजब किस्सा सामने आया है. शराब के नशे में धुत एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलकर आधी रात उसके घर पहुंच गया. हंगामा इतना बढ़ा कि गांववालों और पुलिस की मौजूदगी में अगले दिन दोनों की कोर्ट मैरिज करा दी गई.

एक तो इश्क का बुखार, दूजा अंगूरी का खुमार और जब दोनों का कॉकटेल हो जाए तो फिर क्या ही कहने. ऐसे व्यक्ति को सिर्फ और सिर्फ अपनी मंजिल दिखाई देती है. ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार रात गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला, जहां प्रेमी अपनी महबूबा से मिलने के लिए शराब के नशे में 15 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए उसके गांव ही नहीं, बल्कि उसके घर के दरवाजे पर पहुंच गया.

युवक ने आधी रात को युवती के परिजनों को जगाया. इसके बाद युवती के पिता ने गांव के कुछ लोगों को भी मौके पर बुला लिया और फिर मामला बढ़ता गया. पुलिस भी पहुंची और लड़की के परिवार वालों ने युवक के प्यार की ऐसी खुमारी उतारी कि वह उस रात को अपने पूरी जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएगा. फोर लेन सड़क अभी तक चार पहिया वाहन चालकों के यातायात के लिए बेहतर माना जाता रहा है, लेकिन अब यह नशे में धुत इश्कजादों के लिए भी इश्क का एक्सप्रेस-वे बन गया है.

 

पैदल पूरा किया 15 किलोमीटर का सफर-

 

नशे में धुत प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने के लिए पैदल ही 15 किलोमीटर की यात्रा कर लिया. मामला बुधवार रात का है, जब जंगीपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन से सटे देवकठीया गांव के तलियां मौजे में रहने वाला एक युवक बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवती से मिलने के लिए निकल गया. युवक-युवती के बीच चाल सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आधी रात युवक अपनी महबूबा के घर पहुंचा उसका दरवाजा पीटने लगा. इस दौरान लड़की के पिता बाहर आए तो युवक उनसे बोला कि आप कौन?

 

रात भर चली पंचायत-

 

 

मीरा (बदला हुआ नाम) को बाहर बुलाईए. मैं आपको नहीं जानता. दरअसल, युवती के पिता बाहर काम करते हैं, और अभी कुछ दिनों पहले ही गांव लौटे थे. इसके बाद पिता ने परिवार के लोगों को जानकारी दी और फिर गांव के कुछ लोगों को भी बुलाया. इतनी देर में मामला बढ़ता गया और फिर 112 पुलिस को भी कॉल कर बुलाया गया. पूरी रात पंचायत चलने के बाद निर्णय हुआ कि दोनों की कोर्ट मैरिज कर दिया जाए.

गुरुवार को कोर्ट खुलती ही युवती के परिजनों ने युवक को लेकर गाजीपुर कोर्ट पहुंचे और कोर्ट में दोनों की रजिस्टर्ड मैरिज करवा दी. जैसे ही युवक ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए, वैसे ही वह फफक कर रोने लगा. जब परिवार के लोगों ने रोने का कारण पूछा तो वह किसी को नहीं बताया. यह शादी अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. वही परिवार वाले पूरे हिंदू रीति रिवाज से अगले महीने दोनों की शादी कराकर युवती को उसके ससुराल भेज देंगे.

Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..

Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)

latest post