- by Mahtab Alam
- 2025-12-13 18:42:32
स्वदेशी इनक्रेडिबल न्यूज़
नकदी, ताश के पत्ते व दो बाइक बरामद, चार आरोपी फरार
गाजीपुर।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना करंडा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में की गई।
प्रभारी निरीक्षक थाना करंडा राजनरायन के नेतृत्व में उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद पासवान मय पुलिस टीम ने करंडा क्षेत्र के बसंतपट्टी के पश्चिम दिशा स्थित एक बगीचे के पास दबिश दी, जहां हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गए, जबकि दो अभियुक्तों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते, जुए की फड़ से 4200 रुपये, जामा तलाशी से 4500 रुपये, एक बोरी तथा दो मोटरसाइकिल—अपाचे (UP61 AH 7305) एवं स्प्लेंडर प्लस (UP61 AS 6211) बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मलेन्द्र कुमार पुत्र सुनील कुमार एवं दरोगा यादव पुत्र सीताराम यादव, दोनों निवासी ग्राम डंडापुर, थाना नंदगंज के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लोग पिछले कई दिनों से उक्त स्थान पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस की घेराबंदी के दौरान गायत्री, अतुल सिंह, मलीकार सिंह एवं उमाकांत सिंह मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-233/25, धारा 13 जुआ अधिनियम, थाना करंडा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Support India to emerge as a knowledge society by identifying and nurturing the inner strength of youth and rural people, so that India can be transformed into a developed nation..
Er. Shakti Shankar Singh (Chief Editor)